Aug 21, 2018: योग गुरु स्वामी रामदेव ने घोषणा की है कि केरल और कर्नाटक में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए राहत एंव पुनर्वास के लिए 2 करोड़ रूपए की राहत सामग्री देंगे.
पतंजलि के सैकड़ों कार्यकर्त्ता केरल के अलग-अलग हिस्सों में राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं पतंजलि ने अपने राहत अभियान के तहत पहली खेप में करीब 50 लाख रुपए की राहत सामग्रियां दोनों राज्यों में भेजी हैं इनमें टूथपेस्ट से लेकर पीने का पानी तक शामिल है उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ दिनों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजेंगे.
जीवन दाव पर लगाकर सेना के जवानों द्वारा किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने देशवासियों से भी अपील की कि वे भी अपने सामर्थ्य के अनुरूप बाढ़ पीड़ितों की प्रत्यक्ष या परोक्ष मदद करें. उन्होंने कहा कि देश की आपदा में पतंजलि हमेशा देशवासियों के साथ खड़ी रही है, क्योंकि हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं केरल में आई भीषण त्रासदी में जन सहायतार्थ पतंजलि ने बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्य के निर्वहन का प्रयास किया.
T-1 देश की #आपदा में #पतंजलि हमेशा देशवासियों के साथ खड़ा रहा है क्योंकि हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, #केरल में जो भीषण त्रासदी आयी उसमें जन सहायतार्थ पतंजलि ने बढ़-चढ़ कर अपने कर्तव्य के निर्वहन का प्रयास किया| #KerlaFlood @yogrishiramdev pic.twitter.com/wY9S8oHNEZ
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) August 20, 2018 Read More….