आज दिल्ली में गुरु हरि योगी जी महाराज का 125वां प्राकट्य पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में पूज्य हरि प्रसाद स्वामी जी, परम पूज्य साहिब जी, पूज्य अक्षर बिहारी स्वामी जी, पूज्य मुकुंद जीवन स्वामी जी (गुरुजी) समेत संत समाज के तमाम वरिष्ठ महानुभावों ने हिस्सा लिया।परम पूज्य साहिब जी के साथ हमारा पुराना संबंध है। मेरा मानना है कि समाज की एकता और अखंडता को लेकर परम पूज्य साहिब जी के प्रयास सराहनीय हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए कार्य संत समाज के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। संत तीर्थरूप होते हैं और उनका आशीर्वाद परमात्मा की कृपा से मिलता है। मानवीय मूल्यों के ह्रास को संत ही रोक सकते हैं। और हमारी आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए संतों का सान्निध्य ही उपाय है। पतंजलि आज जो कुछ भी कर रहा है वह संतों की कृपा का ही फल है। देशवासियों के प्यार और संतों के आशीर्वाद से पतंजलि स्वदेशी का पर्याय बन गया है। समाज कल्याण के लिए अनुपम मिशन द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों के लिए पतंजलि से जो कुछ भी बन पड़ेगा हम करने के लिए तत्पर हैं।