तेलंगाना, 15 नवम्बर 2016 | तेलंगाना में पैदा होनेवाली हल्दी ,मक्का तथा अन्य कृषि उत्पादों के विकास के लिए, वहाँ के किसानों के जीवन को उन्नत व खुशहाल बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव जी के निमंत्रण पर आज तेलंगाना पहुंचने पर वहाँ के लोगों ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी की सुपुत्री श्रीमती कविता जी M.P.(निजामाबाद) तथा श्री जीवन रेड्डी जी (M.L.A) के साथ निजामाबाद के निकटवर्ती गांवों का भ्रमण किया ।इस दौरान हल्दी आदि के खेतों का निरीक्षण किया तथा किसानो से सीधे संवाद किया । जीवनदायिनी तथा दैनंनदिन व्यवहार में उपयोगी हल्दी अधिकाधिक लोगों तक कैसे पहुँचायी जाए तथा इससे किसानों के जीवन में किस प्रकार खुशहाली लाई जाए? इसके लिए आगे आनेवाले समय में पतंजलि योगपीठ इस क्षेत्र में कार्य करेगा |{:}{:hi}तेलंगाना में पैदा होनेवाली हल्दी ,मक्का तथा अन्य कृषि उत्पादों के विकास के लिए, वहाँ के किसानों के जीवन को उन्नत व खुशहाल बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव जी के निमंत्रण पर आज तेलंगाना पहुंचने पर वहाँ के लोगों ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी की सुपुत्री श्रीमती कविता जी M.P.(निजामाबाद) तथा श्री जीवन रेड्डी जी (M.L.A) के साथ निजामाबाद के निकटवर्ती गांवों का भ्रमण किया ।इस दौरान हल्दी आदि के खेतों का निरीक्षण किया तथा किसानो से सीधे संवाद किया । जीवनदायिनी तथा दैनंनदिन व्यवहार में उपयोगी हल्दी अधिकाधिक लोगों तक कैसे पहुँचायी जाए तथा इससे किसानों के जीवन में किस प्रकार खुशहाली लाई जाए? इसके लिए आगे आनेवाले समय में पतंजलि योगपीठ इस क्षेत्र में कार्य करेगा | (15-Nov-2016)