हरिद्वार, 09-जनवरी-2018 | नेपाल के प्रतिनिधि मण्डल का पतंजलि योगपीठ भ्रमण
नेपाल से एक ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पतंजलि योगपीठ भ्रमण के लिए पहुँचा। उक्त प्रतिनिधि मण्डल ने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल, पतंजलि अनुसंधान संस्थान तथा पतंजलि ग्रामोद्योग आदि समस्त प्रकल्पों का भ्रमण कर पतंजलि मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नेपाल के शहरी विकास मंत्रलय के सचिव श्री दीपेन्द्रनाथ शर्मा जी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ योग और आयुर्वेद को पूरे विश्व में विस्तार दे रहा है। नेपाल में योग और आयुर्वेद का बीजारोपण पतंजलि योगपीठ द्वारा किया जा चुका है। अब उसको पुष्पित पल्लवित होना है।
नेपाल से आये हुए दल ने काठमाण्डू में बन रहे नये शहर (New Town) के विषय में विस्तृत चर्चा की तथा वहाँ पर पतंजलि द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जनसेवाओं के लिए प्रकल्प प्रारम्भ करने का आग्रह किया जिसे पूज्य स्वामी जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि पतंजलि यथासम्भव बड़ा कार्य करेगा।
दल का नेतृत्व पतंजलि योगपीठ, नेपाल के ट्रस्टी श्री शालिग्राम सिंह ने किया। नेपाली प्रतिनिधि मण्डल में काठमांडौ उपत्यका विकास प्राधिकरण के विकास आयुक्त डॉ- भाइकाजी तिवारी, शहरी विकास तथा भवन निर्माण विभाग के उप-महानिदेशक श्री पद्म कुमार मैनाली, श्री जीवन सिंह भण्डारी, श्री गुरु प्रसाद तिमिलसिना, डॉ- दिनेश आचार्य, श्री जनक दत्त खनाल, श्रीमती श्रेया खनाल, श्रीमती अम्बिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।