इंफाल, 21-नवम्बर-2017 | आज मणिपुर की राजधानी इंफाल में नार्थ ईस्ट डेवल्पमेंट समिट कार्यक्रम में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी समेत असम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। समिट को संबोधित करते हुए मैंने कहा कि देशभर की तकरीबन 50 फीसदी जैव विविधता नार्थ ईस्ट में पाई जाती है,यहां के औषधीय पौधों की गुणवत्ता पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि नार्थ ईस्ट के लोग अपने खान-पान में हर तरह के प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं साथ ही यहां पाए जाने वाले चावलों की कई प्रजातियों पर भी प्रकाश डाला। नार्थ ईस्ट के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सराहते हुए सभा को बताया कि भारत में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में करीब 24,000 करोड़ रुपये निवेश किया गया है, उसमें से 2,400 करोड़ रुपये का निवेश केवल पतंजलि ने किया है। इसमें से मात्र 1,350 करोड़ रुपये का निवेश नार्थ ईस्ट में किया गया है और इसमें भी 1200 करोड़ का योगदान पतंजलि का है।