Acharya Balkrishna

विकास के मंच पर RisingUttarakhand ETVUPLIVE कार्यक्रम

देहरादून, 05-जून-2017 | विकास के मंच पर #RisingUttarakhand #ETVUPLIVE के आज के कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी,उनकी कबिनेट के माननीय विभिन्न मंत्रीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपसथित थे| इस कार्यकम का आयोजन ETV uttrakhand व CNN News 18 ने किया था |

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा करने का अवसर मिला जैसे कि किन उपायों से उत्तराखंड की समृद्धि के लिए कार्य किया जा सकता है, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी, माननीय सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, Network 18 के Executive Editor श्री अमिश देवगन जी भी उपसथित थे | इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए बहुत सरे कार्य किए जा रहे हैं| इस पर हमारा उत्तर थे कि इस विषयमें आगे भी जो कार्य योजना बनेगी उसमे पतंजलि, उत्तराखंड के विकास के लिए सरकार को पूरा सहयोग देगा|

प्रस्तुत हैं कार्यक्रम के कुछ अंश
#RisingUttarakhand पतंजलि की उत्पत्ति उत्तराखंड के उत्पादो से शुरु की यहा की भौगोलिक सम्पदा बहुत अच्छी है- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand उत्यतराखंड में उद्योग तो लगा दिया पर रॉ मटेरियल दूसरे राज्यो से लेना पड़ रहा है- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand पहाड़ों से पलायन रोकना सबसे ज़रूरी -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand उत्तराखंड समेत कई राज्यो में यूनिट लगा चुके है,हम कभी प्रोडक्ट की क्वालिटी नही घटाएंगे- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand उत्तराखंड के संसाधनो को बचानाहै,पहाड़ खाली हो रहे,जड़ी बूटिया उगानी होगी जीवन निर्वहन के साधन बढ़ाने होगे-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand योग का मतलब निठल्ला होना नहीं है, दुनिया को योग का मतलब बताएंगे-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand उद्योग भी योग के लिए है,आयुर्वेद और योग ने हमे बनाया है,हित के लिए योग को दुनिया के कोने तक पहुंचा रहे- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand उत्तराखंड के संसाधनो को बचानाहै,पहाड़ खाली हो रहे,जड़ी बूटिया उगानी होगी जीवन निर्वहन के साधन बढ़ाने होगे-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand गोधन से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand बुल पावर के रूप में बिजली बैदा करने का साधन बढ़ाया,कोल्हू के तेल से बेहतर तेल नही इसके लिए योजना बना रहे- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand गोधन से ‘बुल पावर’ बनाना हमारे लिए चुनौती है-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand मैक डॉनल्ड के तर्ज पर रेस्टोरेट बनाने की भी सोच रहे है- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand पतंजलि फ़ूड चेन बनाने का काम जारी, अभी हमारा कोई रेस्टोरेंट नहीं-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand पिछली सरकार ने हम पर पूर्वाग्रह के साथ कार्रवाई की -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand साल 2013 से अब तक 450 प्रोडक्ट्स फेल हुए,खबर गलत तरीके से दी गई -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand पतंजलि के दो प्रोडक्ट फेल हुए थे जिनमें लेबलिंग की दिक्कत थी-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand पतंजलि अपनी संस्कृति के साथ खड़ा है इसलिए निशाना बनाया जा रहा है -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand पतंजलि ने आयुर्वेद की शक्ति को गौरव प्रदान किया- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand हमने बड़ी कंपनियों को चैलेंज दिया इसलिए षड्यंत्र किया जा रहा है-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhandपहले टूथपेस्ट में नमक खराब था अब सबके लिए अच्छा हो गया है -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand एक पैसा सैलरी नही लेता कोई सुविधा नही लेता,योगी हु योगी ही रहुंगा- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand हमने बड़ी कंपनियों को चैलेंज दिया इसलिए षड्यंत्र किया जा रहा है- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand उत्तराखंड के उदय में पतंजलि हमेशा सरकार के साथ है-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand हमपर हमला किया गया लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand अगरबत्ती और मक्खन जैसी चीज़ों अपर टैक्स बढ़ाना ठीक नहीं-@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand कोई प्रोडक्ट नही जिसमे गोमूत्र डलता हो और हमने छुपाया हो,जिस प्रोडक्ट में गोमूत्र पड़ा उसमे लेबल कियागया- @Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand मुसलमान हमारे साथ हैं, दारूल उलूम के फतवे भी हमारे पक्ष में हैं -@Ach_Balkrishna
#RisingUttarakhand -सिर्फ 3 प्रोडक्ट्स में गोमूत्र इस्तेमाल होता है- @Ach_Balkrishna
#Risinguttarakhand
लोगों के दान से किया पतंजलि को खड़ा-बालकृष्ण @Ach_Balkrishna