हरिद्वार, 4 मार्च 2017 | जो भारतीय संस्कृति, परंपरा के आदर्श हैं और जिनके कार्यों से हमारी संस्कृति गौरवान्वित हुई है ऐसे परम तपस्वी निवर्तमान शंकराचार्य महामंडलेश्वर पूज्यपाद स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज के द्वारा स्थापित संस्था भारत माता मंदिर में आयोजित 501 कुण्डीय श्री गंगा माता महायज्ञ के अवसर पर प्रतिष्ठित सम्मान समन्वय सेवा सम्मान मुझे दिया गया ।इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज, भानुपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज , कार्ष्णिपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी गुरुशरणानंद जी महाराज, श्रीजयरामपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज व अन्य गणमान्य सन्त जन तथा हजारों साधक उपस्थित थे।यह सम्मान वस्तुतः हमारा नहीं योग व आयुर्वेद का है और आपके प्यार व स्नेह का है,मैं देशवासियों को इसे अर्पित करता हूँ व जो सम्मान सहयोग राशि 2 लाख रुपए उसी संस्था को आदर सहित जान सेवा के कार्यों हेतु उन्हें समर्पित करता हूँ ,आप सबके प्यार व आदर हेतु धन्यवाद।