नई दिल्ली, 13-मई-2017 | आज न्यूज 24 के महामंच “3 साल मोदी सरकार” के आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला.
पतंजलि परिवार ने सीआरपीएफ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कमांडिंग ऑफिसर चेतन चीता को 5 लाख रुपये सम्मान स्वरूप भेंट दिए. जो लोग चेतन चीता को नहीं जानते हैं उन्हें बता दूं कि ये चेतन चीता ही थे जो उत्तर-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 9 गोली लगने के बाद भी बहादुरी से आतंकियों से लड़ते रहे। पूरी तरह छलनी होने और आंख में गोली लगने के बावजूद चेतन चीता ने 16 राउंड गोलियां चलाईं और लश्कर के खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कमांडर अबू हारिस को ढेर कर दिया था। दो महीने कोमा में रहने के बाद स्वस्थ हुए चीता आज भी देश की सेवा करने का जज़्बा रखते हैं और पतंजलि परिवार उनके इसी जज़्बे को सलाम करता है.