नई दिल्ली, 27-नवम्बर-2017 | आज नई दिल्ली में जश्न ए यंगिस्तान कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। कार्यक्रम में माननीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली समेत खेल, मीडिया, फिल्मी जगत आदि के युवा लीडर्स शामिल हुए। ये कार्यक्रम उन हस्तियों को सम्मानित करने के लिए किया गया जो देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। जिनसे सीख लेकर देश की युवा पीढ़ी अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम में स्वदेशी बिजनेस को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए जश्न-ए-यंगिस्तान फॉर बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर सम्मान से नवाजे जाने पर मैं आभार व्यक्त करता हूं। मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि पतंजलि देश को अपना परिवार समझती है और देश सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के अपने प्रयास को निरंतर करती रहेगी।