रायपुर, 24-दिसम्बर-2017 | आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में इन्दिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय का भ्रमण किया।यहाँ विविध प्रकार की पौधों की प्रजातियों के cultivation और उसे किसानों तक पहुँचाने के लिए Agreement के विषय में Vice Chancellor Dr. Col. S.K.Patil जी से वार्ता हुई। इस अवसर पर संस्थान के अन्य वैज्ञानिक व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।