नागालैंड, 28-दिसम्बर-2017 | आज नागालैंड में श्री Thomas Lotha जी के पुत्र के विवाह के रिसेप्शन कार्यक्रम में वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। श्री Thomas जी ने इस समारोह में दिव्यांगों को बुलाकर उनकी सहायार्थ एक नयी पहल की। उन दिव्यांगों के सहयोगार्थ तथा नागालैंड के लोगों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार परक शिक्षा , विद्यालयी शिक्षा, विभिन्न कॉलेज, विश्वविद्यालय एवम् कृषि अनुसंधान एवं कृषि के क्षेत्र में क्षमता विकास (ट्रेनिंग इत्यादि) हेतु पतंजलि १०० करोड़ से ज़्यादा रुपये ख़र्च करेगा। इस अवसर पर नागालैंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री T.R.Zeliang जी ने इस कार्य के लिए पतंजलि का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कार्य हेतु यथासंभव सहयोग करेगी तथा भूमि उपलब्ध कराएगी। इस कार्य हेतु १००० एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।