22 May 2019: भारत के लिए 25 मई को बड़ा गौरवशाली दिन होगा। इस दिन संयुक्त राष्ट्र संघ की यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दुनिया की पांच महत्वपूर्ण हस्तियों को यूएनएसडीजी गोल्ड सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। बालकृष्ण को विश्व के प्रमुख पांच वक्ताओं में से सबसे पहले उद्घाटन भाषण देना का अवसर भी प्रदान किया गया है।
आचार्य बालकृष्ण विश्व स्वास्थ्य समिट यूएन में भाग लेने के लिए पतंजलि से रवाना हुए। वे दिल्ली से न्यूयार्क के लिए उड़ान भरेंगे। 25 मई को होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़ी दुनिया के 50 देशों के विशेषज्ञों की हस्तियां भाग ले रही हैं। संयोजन में यूनिसेफ और डब्लूएचओ के तमाम प्रतिनिधि शामिल हैं। विश्वभर से संयुक्त संस्थाओं से जुड़े 500 प्रतिनिधि भी आयोजन में श्रोता के रूप में शिरकत करेंगे। बाद में दुनिया की पांच प्रमुख हस्तियों को यह सम्मान दिया जाएगा। इनमें आचार्य बालकृष्ण प्रथम होंगे। उन्हें कार्यक्रम का पहला स्वागत भाषण देने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। आचार्य के अलावा प्रोमेडिका के अध्यक्ष रेंडी ओस्ट्रा, यूनिसेफ के संयुक्त निदेशक हेनेरेटा एच फोर्स, समानांतर चिकित्सा के अध्यक्ष एबेली तथा डब्लूएचओ के डीजी डॉ. टेड्रोस को भी संबोधन का अवसर प्राप्त हुआ है। Read More….