26 मई 2019: पतंजलि ट्रस्ट के चेयरमैन और योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यूएनओ की संस्था यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (UNSDG)की तरफ से जिनेवा में सम्मानित किया गया है.
बाबा रामदेन ने कहा, हमें गर्व है कि पतंजलि ने वैश्विक स्वास्थ्य के संदर्भ में योग, आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय तरीकों से बीमारियों का इलाज करने के लिए योगदान दिया है. जिसके लिए आचार्य बालकृष्ण को UNSDG ने सम्मानित किया.
बाबा रामदेव ने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को मिली इस उपलब्धि पर बधाई दी. रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण को आयुर्वेद, योग के क्षेत्र में नए अनुसंधान को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है.
बाबा रामदेन ने कहा कि पहली बार UNSDG ने विश्व स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया, जिसमें भारत के आचार्य बालकृष्ण को भी नवाजा गया. इस सम्मेलन में 50 देशों से लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. Read More….