22 Jun 2019: ब्यूरो/अमर उजाला, ऋषिकेश। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, प्रसिद्ध कथाकार संत रमेश भाई ओझा और पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बद्रीनाथ धाम में ध्यान कर योगमय जीवन जीने का संदेश दिया। राज्यपाल ने कहा कि योग विश्व को भारत की ओर से प्रदान की अनुपम भेंट है। आज पूरा विश्व योग की ओर आकर्षित हो रहा है और योग के महत्व को पहचान रहा है। कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही के अथक प्रयासों का परिणाम है।
उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि योग रूपी दिव्य परंपरा को अपनाएं और स्वस्थ जीवन जिएं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अद्भुत योग रूपी अनुपम देन को विश्व के अनेक देशों तक पहुंचाया है। उन्होंने योग को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचा दिया है। वहीं, आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जो मनुष्य अपने आप को योग की अग्नि में तपा लेता है उसे कोई रोग और भय नहीं सताता है। योग समग्र जीवन पद्धति है। इस दौरान सभी संतों ने बदरीनाथ धाम में योग और ध्यान कर योग को आत्मसात करने का संदेश दिया। Read More….