02 Oct 2019: केदारनाथ धाम में स्थित ध्यान गुफा में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय गायत्री यज्ञ जप साधना के चौथे दिन भारतवर्ष व उत्तराखंड राज्य के कल्याण के लिए 1008 आहुतियां दी। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों के बारे में भी जानकारी जुटाई।
बुधवार को सुहावने मौसम के बीच आचार्य ने प्रात: 7 बजे बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया। इसके उपरांत वे अपने शिष्यों व बीकेटीसी के सीईओ व अन्य लोगों के साथ सुबह साढ़े नौ बजे ध्यान गुफा पहुंचे। जहां यज्ञ स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत वेद मंत्रों के साथ यज्ञकुंड में आहुतियां दी गई। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि प्रतिदिन यज्ञ में कम से कम 1008 आहुतियां दी जा रही है। शाम साढ़े पांच बजे आचार्य यज्ञ स्थल से वापस आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में पाई जाने वाली औषधि पादपों के बारे में जानकारी ली। बता दें कि आचार्य बालकृष्ण आगामी 7 अक्तूबर तक केदारनाथ में रहेंगे। Read More….