Oct 21, 2019: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया कि उन्होंने 1875 रोगियों पर परीक्षण करने के बाद डेंगू निलवटी नाम की दवा बनाई है। इस दवा को रविवार को लांच किया गया।
आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया कि दिव्य डेंगू निलवटी की 2.2 टेबलेट दिन में तीन बार लेने से डेंगू पीड़ित मरीज बहुत जल्दी ठीक हो जाता है और उसकी प्लेटलेट्स भी कम नहीं होती है। उन्होंने बताया कि दिव्य डेंगु निलवटी, गिलोय, तुलसी, पपीता पत्ती, ग्वार पाठा और अन्य हिमालय की दिव्य जड़ी बूटियों से निर्मित एक अनुभूत प्रभावकारी औषधि है।