Wed, 23 Jun 2021: बुधवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से आयुर प्लांट अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से औषधीय गुणों वाले पौधों को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया। भल्ला स्टेडियम के समीप ऑडिटोरियम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और एचआरडीए सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने आयुर प्लांट अभियान का शुभारंभ किया। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस अभियान से निश्चित रूप से हरिद्वार हरित द्वार बनेगा। हरिद्वार को हरित द्वार बनाए जाने की परिकल्पना बहुत ही प्रशंसनीय है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने गिलोय, तुलसी और एलोवेरा के पौधों के औषधीय गुणों महत्वता बताते हुए कहा कि गिलोय की उत्पत्ति अमृत कलश से ही हुई थी और यह पौधा बहुत ही गुणकारी है। डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि इस अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हरिद्वार के हर घर औषधीय गुणों वाले गिलोय, तुलसी और एलोवेरा के पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 20 सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को पौधे बांटकर अभियान की शुरुआत की गई।
उन्होंने अन्य संगठनों से भी अपील करते है कि अभियान से जुड़कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का वितरण करें। कहा कि आज के समय में हर घर में लोग पौधे उगाते हैं, इसलिए उनका मानना है कि इन पौधों के साथ ही औषधीय पौधे भी उगाए जाएं, ताकि अच्छे वातावरण के बीच अपने स्वास्थ्य के लिए भी ये बहुत लाभकारी हो। उन्होंने सभी संगठनों और पर्यावरण मित्रों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की। कहा कि उनके पास पौधों की कमी नहीं है, लोग आगे आयें और पौधे ले जाकर हर घर तक पहुंचाएं। Read More…..