पतंजलि की नई दवा से धमनियों का ब्लॉकेज कैसे होगा दूर, पढ़ें आचार्य बालकृष्ण की रिसर्च
पतंजलि चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को धमनियों में ब्लॉकेज की बीमारी की दवा खोजने का दावा किया. शनिवार को उन्होंने कहा, अब वो दिन दूर नहीं जब दुनियाभर में आयुर्वेद की दवाओं की खूबियों को माना जाएगा. बीमारी मुक्त समाज बनाने के लिए पतंजलि ने डिसलिपिडेमिया नाम की बीमारी का इलाज ढूंढने पर काम किया है. बालकृष्ण ने अपनी रिसर्च में इसका इलाज करने वाली दवा का जिक्र किया है. जल्द रिसर्च को अमेरिकी जर्नल में पब्लिश होने के लिए भेजा जाएगा.