देहरादून, 05-नवम्बर-2017 | उत्तराखंड राज्य के गठन के 17 वर्ष पूरे होने पर हिल मेल ने अपनी 5वीं वर्षगांठ पर एक अनूठी शुरुआत की जिसका नाम है रैबार। यह एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे उत्तराखंड के लोग आपस में मिलकर राज्य के विकास की दिशा में अपने विचार साझा कर सकें। इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, सेंसर बोर्ड के चेयरमैन श्री प्रसून जोशी, पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र डोभाल सहित उत्तराखंड की कई नामी हस्तियां उपस्थित थीं ।इस मौके पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा हिल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके अलावा, आज इस अवसर पर मेरे द्वारा रचित पुस्तक ‘‘विचार क्रांति’’ का भी विमोचन हुआ जो उत्तराखंड की दो प्रमुख भाषाओं – गढ़वाली और कुमाऊंनी – में है। उत्तराखंड के विकास की दिशा में केंद्रित इस मंच, यानी की रैबार को पतंजलि की ओर से जो भी सहयोग बन पड़ेगा हम करने के लिए कृत संकल्प हैं। रैबार 17 years Uttarakhand Calling , कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ