नागपुर, 11-दिसम्बर-2017 | आज नागपुर प्रवास के दौरान देश के प्रतिष्ठित ICAR- Central Citrus Research Institute में जहाँ पर नींबू व संतरे की 600 से ज्यादा प्रजातियाँ हैं वहाँ के निदेशक Dr. M.S. Ladaniya जी व अन्य वैज्ञानिकों के साथ पतंजलि योगपीठ व CCRI द्वारा मिलकर उत्तराखंड व North-East में पहले चरण पर नींबू प्रजातीय उद्यान बनाने एवं उन्नत प्रजातियों को विकसित करके किसानों तक पहुँचाने के विषय में विचार किया गया तथा पौधों की नर्सरी एवं संतरे के Research Farm का परिभ्रमण व अनुसंधान कार्य का अवलोकन किया |