नई दिल्ली, 03-नवम्बर-2017 | दिल्ली में आज से World Food India 2017 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हमें भी भाग लेने का मौका मिला। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस कार्यक्रम में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में पतंजलि के प्रयासों की सराहना की। कल इस फेस्टिवल में बनेगा खिचड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड और इस खिचड़ी को बनाने के लिए पतंजलि द्वारा निर्मित गाय का शुद्ध देशी घी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में पतंजलि देश की सबसे बड़ी इंवेस्ट करने वाली पूर्ण स्वदेशी कंपनी बन गई है। पतंजलि ने 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश करार के साथ भारत सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर माननीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल एवं सचिव जगदीश प्रसाद मीणा जी मौजूद थे। वर्ल्ड फूड इंडिया में पतंजलि का पेविलियन भी आकर्षण का केंद्र बना जहां हजारों लोग आ रहे हैं। कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए पतंजलि ने देश में फूड प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाने का और किसानों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाने का ऐलान किया क्योंकि हमने लोगों के भीतर पतंजलि को लेकर उठ रही आशाओं को अनुभव किया। हमारा संकल्प है कि लोगों के भरोसे और विश्वास को नहीं टूटने देंगे और उनकी आशाओं को पूर्ण करेंगे।