20 Sep 2019: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पतंजलि योगपीठ फेस-दो में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि राष्ट्र के अंदर जन जागरण का जो स्वरूप बना है, वह लाखों वनवासी कर्म योगियों की देन है। इस कार्य को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में जड़ी बूटी के साथ ही उन्नत अनाज और फल मौजूद हैं। जरूरत इसके संरक्षण और संवर्धन की है।
बालकृष्ण का कहना है कि संस्कृति के साथ-साथ हमें अपनी परंपराओं का भी संरक्षण करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपना हर पल राष्ट्र निर्माण में लगाएं। इस अवसर पर आरएसएस के सह सरकार्यवाह एच दत्तात्रेय, कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद, नीलिमा ताई पट्टे, महामंत्री योगेश बापट मौजूद रहे। Read More……