Acharya Balkrishna

पहाड़ से पलायन रोकना पतंजलि का मुख्य उद्देश्य: आचार्य बालकृष्ण

26 Sep 2019: पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण बृहस्पतिवार देर रात केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। आचार्य बालकृष्ण शुक्रवार सात अक्तूबर तक केदारनाथ धाम में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे ध्यान गुफा में साधना करने के साथ ही उत्तराखंड और देश की उन्नति के लिए हवन-यज्ञ भी करेंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि आचार्य गौरीकुंड से पैदल देर रात केदारनाथ पहुंचे हैं।
 इससे पूर्व आचार्य बालकृष्ण ने धारी देवी मंदिर से कुछ आगे अलकनंदा नदी किनारे सिरोहबगड़ में पंतजलि केंद्र पहुंचकर वहां उगाई जा रही सब्जियों और चंदन की पौध का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकना और गरीब काश्तकारों को लाभ पहुंचाना पतंजलि का उद्देश्य है। पूरे गढ़वाल पंतजलि के माध्यम से कई कार्य हो रहे हैं। इन केंद्रों में जड़ी-बूटी से लेकर साग-सब्जियां उगाई जा रही हैं। ऐसे में स्थानीय कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि देवप्रयाग के निकट मूल्या गांव में केदारनाथ आपदा में अनाथ हुए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। वे केदारनाथ यात्रा के लिए आए हुए हैं। बाबा के धाम पहुंचकर वासुकीताल का भ्रमण भी करेंगे। Read More….