(15-फ़रवरी-2017) मध्यप्रदेश में इंदौर के पास पीतमपुरा Industrial Area में भूमि का निरिक्षण किया
मध्यप्रदेश, 15 फ़रवरी 2017 । आज प्रातःकाल मध्यप्रदेश में इंदौर के पास पीतमपुरा Industrial Area में भूमि का निरिक्षण किया। बहुत जल्दी ही यहाँ पतंजलि की एक विशाल Food Processing Unit लगाई जाएगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ किसानों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा। इस अवसर पर श्री कुमार पुरूषोत्तम जी IAS व MD AKVN व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।